Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE: स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज, बैडमिंटन में चिराग-सात्विक हारे, लक्ष्य बनाम प्रणय मुकाबला जार
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE: स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज, बैडमिंटन में चिराग-सात्विक हारे, लक्ष्य बनाम प्रणय मुकाबला जार
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE: मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद स्वप्निल कुसाले शूटिंग में भारत को मेडल जीताने वाले तीसरे शूटर बन गए हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल करते हुए भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल डाला। इसी के साथ भारत ने पहली बार ओलंपिक के एक संस्करण में एक खेल में तीन मेडल जीते हैं।
शूटिंग के अलावा बॉक्सिग, तीरंदाजी, बैडमिंटन और हॉकी टीम भी आज ऐक्शन में होगी। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के छठे दिन यानी एक अगस्त को कौन-कौन अपना मुकाबला खेलेगा और इन मैचों में की लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलती रहेगी...
स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं।
मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, 'मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कनें तेज हो गई थीं।'
स्वप्निल कुसाले ने 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।
12 साल बाद ओलिंपिक डेब्यू किया, रोल मॉडल एमएस धोनी:
स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे। 28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। ओलिंपिक-2024 में डेब्यू किया है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग रेंज में शांत रहते हैं। स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं। पिता और भाई टीचर हैं।
India Olympic Games 2024 day 6 Schedule
दोपहर 3:45 बजे आगे- नौकायन - पुरुषों की डिंगी रेस 1-2- विष्णु सरवनन
शाम 7:05 बजे- नौकायन - महिलाओं की डिंगी रेस 1-2- नेत्रा कुमानन
रात 10 बजे- बैडमिंटन - महिलाओं का सिंगल्स राउंड ऑफ 16- पी.वी. सिंधु
पीएम नरेंद्र मोदी ने की स्वप्निल से बात और दी मेडल की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले से फोन पर बात की और उनको मेडल जीतने के लिए बधाई दी। पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मेंस शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वे इन खेलों में भारत को तीसरा पदक दिलाने में सफल हुए हैं। पहले दोनों मेडल भी शूटिंग में ही भारत को मिले थे।
Comments
Post a Comment